झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 फरवरी से होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, 3 मार्च को होगा बजट पेश - राज्यपाल रमेश बैस

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा और 25 मार्च तक चलेगा. इस दौरान हेमंत सरकार की ओर से 3 मार्च को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे.

budget session of jharkhand assembly
25 फरवरी से होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Feb 1, 2022, 10:33 AM IST

रांचीः हेमंत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट 3 मार्च को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार 25 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक: विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गयी


राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से 25 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार रविवार होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट सरकार की ओर से लाया जायेगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी.

एक मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 2 मार्च को प्रश्नकाल के अलावे तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल निर्धारित किया गया है. 5 और 6 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में लाये गए सवाल का जवाब देंगे. इसके साथ ही बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा होगी. 12 और 13 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा निर्धारित की गई है. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा होने के साथ-साथ विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details