रांची: साल 2024 कई मायनों में अहम होगा. राजनीतिक गतिविधियों के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र में भी हलचल बढ़ेगी. चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार भी वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर तैयारी में जुट गई है. केंद्र सरकार द्वारा आगामी बजट अंतरिम बजट के रूप में होगा. एक फरवरी को देश के वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगे. इधर, झारखंड सरकार भी आम बजट की तैयारी में जुट गई है. केंद्र द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के पश्चात फरवरी में ही झारखंड सरकार आम बजट पेश करने की तैयारी में है. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड के पहले वित्त मंत्री हैं जो लगातार पांचवें साल सदन में बजट पेश करेंगे.
2024 का बजट फरवरी में पेश करेगी झारखंड सरकार, जानिए क्या है तैयारी - अगले वित्तीय वर्ष का बजट कैसा होगा
Budget 2024 of Jharkhand. झारखंड सरकार 2024 का आम बजट फरवरी में ही पेश कर सकती है. इसके लिए सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं अगले साल विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में बजट में इजाफा होने की संभावना है.
Published : Nov 18, 2023, 1:09 PM IST
झारखंड सरकार इस बार फरवरी में पेश करेगी आम बजटः चुनावी वर्ष होने की वजह से आगामी वित्तीय वर्ष का बजट भी चुनाव को ध्यान में रखकर पेश करने की तैयारी की जा रही है. मार्च के प्रथम सप्ताह में लोकसभा चुनाव की संभावित घोषणा को ध्यान में रखकर फरवरी में ही आम बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान सरकार के द्वारा अब तक हर वर्ष तीन मार्च को बजट पेश किया जाता रहा है. इस लिहाज से इस बार समय से पहले बजट लाए जाने की तैयारी है. इसको लेकर सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है. वित्त विभाग के ताजा निर्देश के तहत विभागों से मांगे गए बजट प्रस्ताव में अनावश्यक खर्च को नजरअंदाज करने के साथ-साथ केंद्र के द्वारा पहले से चल रही योजना को नहीं दुहराने के अलावे नई योजना का समेकित प्रस्ताव देने को कहा गया है. बजट में सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता में रखकर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक हमलोग तय कर पाएंगे कि अगले वित्तीय वर्ष का बजट कैसा होगा. इधर, अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल कहते हैं कि केंद्र सरकार चुनाव को ध्यान में रखकर अंतरिम बजट पेश करती रही है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 यानी चालू वित्तीय वर्ष के लिए हेमंत सरकार ने 1.16 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इस बजट में इजाफा होने की संभावना है.