झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले BSNL के चेयरमैन, शहीद विजय सोरेंग की पत्नी ने भी की मुलाकात

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अर्थशास्त्री सह समाजसेवी ज्यां द्रेज और बीएसएनल के चेयरमैन के के ठाकुर समेत कई लोगों ने मुलाकात की. इसके अलावा शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला देवी ने भी सीएम से मुलाकात की. सीएम ने सभी को सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.

hemant soren, हेमंत सोरेन
मुलाकात के दौरान सीएम व अन्य

By

Published : Feb 25, 2020, 10:24 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को अर्थशास्त्री सह समाजसेवी ज्यां द्रेज, राज्य संयोजक भोजन का अधिकार अभियान अशर्फी नंद प्रसाद, राज्य संयोजक झारखंड मनरेगा वाच जेम्स हेरेंज और जनाधिकार महासभा की एलिन होरो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक क्षेत्र और सामाजिक नीतियों को मजबूत करने की दिशा में अपने विचारों और कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

सीएम से मिलते अन्य लोग

सुझाव पर सकारात्मक पहल का आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा की मजदूरी दर में वृद्धि, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में पौष्टिक आहार के तौर पर 5 दिन अंडा वितरण, मातृत्व लाभ सभी बच्चों पर लागू करने की मांग रखी. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान डेलीगेशन ने गरीबी और कुपोषण को दूर करने की दिशा में मुख्यमंत्री के पास अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सौंपा. मुख्यमंत्री ने इनके सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-26 मार्च को होगा राज्यसभा चुनाव, झारखंड से प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवानी की सीट हो रही खाली

बीएसएनएल के चेयरमैन भी सीएम से मिले

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आईईटीई और बीएसएनल के चेयरमैन के के ठाकुर, आईईटीई के पूर्व चेयरमैन और पूर्व कुलपति रांची विश्वविद्यालय रांची एए खान, आईईटीई गवर्निंग काउंसिल मेंबर नई दिल्ली अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर एसडीओ बीएसएनल रांची राजीव कमल किशोर ने भी सीएम से मुलाकात की.

शहीद विजय सोरेंग की पत्नी

पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी ने भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री आवास में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला देवी और उनके बच्चों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड हमेशा हमारे वीरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा. जिन्होंने हमारी देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, मुख्यमंत्री ने शहीद विजय सोरेंग की पत्नी को भरोसा दिलाया कि शहीदों के परिजनों की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार कार्य करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details