रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को अर्थशास्त्री सह समाजसेवी ज्यां द्रेज, राज्य संयोजक भोजन का अधिकार अभियान अशर्फी नंद प्रसाद, राज्य संयोजक झारखंड मनरेगा वाच जेम्स हेरेंज और जनाधिकार महासभा की एलिन होरो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक क्षेत्र और सामाजिक नीतियों को मजबूत करने की दिशा में अपने विचारों और कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
सुझाव पर सकारात्मक पहल का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा की मजदूरी दर में वृद्धि, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में पौष्टिक आहार के तौर पर 5 दिन अंडा वितरण, मातृत्व लाभ सभी बच्चों पर लागू करने की मांग रखी. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान डेलीगेशन ने गरीबी और कुपोषण को दूर करने की दिशा में मुख्यमंत्री के पास अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सौंपा. मुख्यमंत्री ने इनके सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-26 मार्च को होगा राज्यसभा चुनाव, झारखंड से प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवानी की सीट हो रही खाली