रांचीःराजधानी में एक जीजा को अपनी साली से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा गया. दरअसल, जीजा साली के बीच मजाक से एक विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जीजा ने साली से छेड़छाड़ की. मामले को लेकर युवती थाने पहुंच गई और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
दरअसल हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बंसी चौक के समीप रहने वाली युवती के घर उसका जीजा पहुंचा था. इस दौरान मजाक से हुई शुरुआत के बाद जीजा ने साली से छेड़खानी कर दी. इसके बाद वह परिजनों से बातचीत किए बगैर थाने पहुंच गई और जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.