रांची: कांची नदी पर बना पुल (Bridge over Kanchi river ) गुरुवार दोपहर बारिश के बीच गिर गया. इससे बुंडू, तमाड़, सोनाहातु ग्रामीण क्षेत्र समेत कई इलाकों का राजधानी से संपर्क कट गया है. कांची नदी पर बने पुल के टूटने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को पत्र लिखा है. इसमें महतो ने लिखा है कि हेठबुढ़ाडीह और बुंडू प्रखंड के प्राचीन महामयी मंदिर (हाराडीह मंदिर) को जोड़ने वाले कांची नदी पर नवनिर्मित पुल का ढहने से कई इलाकों का राजधानी से संपर्क टूट गया है. महतो ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में यास तूफान का तांडव जारी, नदियों में बढ़ा जलस्तर
झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संवेदक को काली सूची में डालने और दोषी अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि यह पुल पंच परगना ग्रामीण क्षेत्र का मेरुदंड है. प्रतिदिन यहां से सैकड़ों वाहन आते-जाते हैं. बुंडू, तमाड़, सोनाहातु ग्रामीण क्षेत्र की यह संपर्क रोड है. सरायकेला खरसावां के इचागढ़ मिलन चैक कुकड़ू होते हुए पश्चिम बंगाल को भी जोड़ने का संपर्क रोड है. इस पुल के टूटने से हजारों लोगों का संपर्क राजधानी से टूट गया है. मामले को सरकार गंभीरता से लेकर दोषी पर कार्रवाई करें.
रांची में कांची नदी पर बना पुल टूटा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने सीएम से की जांच की मांग
रांची में कांची नदी पर बना पुल (Bridge over Kanchi river )गुरुवार दोपहर बारिश के बीच गिर गया. इससे बुंडू, तमाड़, सोनाहातु ग्रामीण क्षेत्र समेत कई इलाकों का राजधानी से संपर्क कट गया है. कांची नदी पर बने पुल के टूटने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
रांची में कांची नदी पर बना पुल टूटा
तीन साल पहले ही बना था पुल
बता दें कि कांची नदी पर नवनिर्मित पुल बह गया. हेठबुढ़ाडीह और हाराडीह मंदिर को जोड़ने वाली कांची नदी पर बने सबसे लंबे पुल जो बुंडू,तमाड़, सोनाहातू राहे प्रखंड को जोड़ता है,बारिश के दौरान दोपहर में ढह गया है. इस पुल का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ था, अभी पुल का संपर्क रोड भी नहीं बना था और अभी इसका विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ था.