झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड RJD में टूट से महागठबंधन पर नहीं होगा असरः JVM - रांची न्यूज

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी दो गुटों में बंट गई है. वहीं, महागठबंधन के घटक दलों में से एक जेवीएम ने साफ किया है कि आरजेडी के टूटने से महागठबंधन में कोई असर नहीं होने वाला है. आरजेडी महागठबंधन का घटक दल बना रहेगा.

जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Jun 23, 2019, 9:57 PM IST

रांचीः झारखंड में आरजेडी दो गुटों में बंट गया है. आरजेडी में पड़े दरार पर महागठबंधन के दलों ने साफ किया कि आरजेडी के टूटने से महागठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह का बयान

झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का दो गुटों में बढ़ जाने को लेकर राजनीति की हलचल तेज हो गई है. जिसे लेकर जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड में आरजेडी के टूट से महागठबंधन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन सब के बीच ये देखना जरूरी होगा कि नए गुट में आखिर कौन-कौन से लोग शामिल हैं और पार्टी के दो गुटों में बंटने का कारण क्या है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का ये अंदरूनी मामला है. कई पार्टियां अलग हो जाती हैं और चुनाव अलग हटकर लड़ती है ऐसा पार्टियों में होता रहता है.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर साढ़े 6 घंटे का लिया गया पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी

उन्होंने साफ किया कि आरजेडी के टूटने से महागठबंधन को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. मूल आरजेडी महागठबंधन में पहले से शामिल है. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में आरजेडी का टूटने से कोई खास असर नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details