रांचीः झारखंड में आरजेडी दो गुटों में बंट गया है. आरजेडी में पड़े दरार पर महागठबंधन के दलों ने साफ किया कि आरजेडी के टूटने से महागठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का दो गुटों में बढ़ जाने को लेकर राजनीति की हलचल तेज हो गई है. जिसे लेकर जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड में आरजेडी के टूट से महागठबंधन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन सब के बीच ये देखना जरूरी होगा कि नए गुट में आखिर कौन-कौन से लोग शामिल हैं और पार्टी के दो गुटों में बंटने का कारण क्या है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का ये अंदरूनी मामला है. कई पार्टियां अलग हो जाती हैं और चुनाव अलग हटकर लड़ती है ऐसा पार्टियों में होता रहता है.