झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के रामनवमी जुलूस पर घमासान, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह बोले- कोई माय का लाल नहीं रोक सकता

हजारीबाग के रामनवमी जुलूस पर झारखंड में सियासी घमासान मच गया है. पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी एमएलए सीपी सिंह रामनवमी जुलूस निकलवाने पर अड़े हैं. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद भी रामनवमी जुलूस निकलवाने के पक्ष में हैं. हालांकि कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा और आरएसएस पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Brawl over Ram Navami procession in Hazaribag
हजारीबाग के रामनवमी जुलूस पर घमासान

By

Published : Mar 22, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:20 PM IST

रांची/हजारीबाग: रामनवमी जुलूस को लेकर इन दिनों झारखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. त्योहार को लेकर झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. सभी पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बाहर रामनवमी जुलूस पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे को लेकर फिर पक्ष और विपक्ष अपने सियासी तीरों में धार देते नजर आए.

ये भी पढ़ें-रामेश्वर चाचा का भाजपा में स्वागत है ! भानु प्रताप शाही का फेसबुक पोस्ट, उसी अंदाज में मिला जवाब

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर बाउरी ने हजारीबाग में धारा 144 लागू किए जाने का हवाला देकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया तो कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रामनवमी जुलूस को लेकर बीजेपी और आरएसएस के लोगों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

रामनवमी जुलूस पर बयानबाजी

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने रामनवमी जुलूस पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हजारीबाग में धारा 144 लगाया है जबकि कोरोना महामारी पर नियंत्रण है. बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. यही कारण है कि हजारीबाग के रामनवमी जुलूस पर रोक लगाई है. यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि अगर धारा 144 लागू करना पड़ रहा है तो यह सरकार की नाकामी है.

भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि, राज्य में विधि व्यवस्था अगर खराब है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की है. वहीं बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सरकार के इस फैसले पर ऐतराज जताया है और इसे सरकार की शैतानी चाल करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके खिलाफ सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री को पत्र देकर रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह करेंगे. वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बजरंगबली का जुलूस निकालने से कोई माय का लाल नहीं रोक सकता है.


इरफान अंसारी का पलटवारःइधर, भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. अंसारी का कहना है कि रामनवमी मैं धूमधाम से मनाता हूं, और इसका सबूत है कि मैंने हनुमानजी का फेवरेट कलर धारण किया हुआ है. हम लोग नहीं चाहते हैं कि कोई भाईचारा खराब करें. उनका आरोप है कि रामनवमी के जुलूस को लेकर आरएसएस और बीजेपी के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार का एक ही नारा खाली प्लॉट हमारा

रामनवमी जुलूस के पक्ष में उतरीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसादःबड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के लिए अनुमति देने की मांग की. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी का मंगला, नवमी, दशमी और एकादशी जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए.

विधायक ने सीएम से कहा है कि हजारीबाग की रामनवमी ऐतिहासिक है.इसकी विश्व भर में अलग पहचान है. हजारीबाग के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए पिछले 100 वर्षों से भी अधिक समय से रामनवमी का महापर्व धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के लोगों की भावना है कि रामनवमी जुलूस निकालने दिया जाए. इसके लिए सरकार अनुमति प्रदान करें.इधर जिला प्रशासन ने कोविड का हवाला देते हुए हजारीबाग में धारा 144 लगाकर किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके कारण रामभक्तों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.

अपने ही सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर इरफान अंसारी ने उठाया सवाल: झारखंड विधान सभा बजट सत्र के 14 वें दिन सदन के अंदर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जनता से जुड़े कई मुद्दों को सदन पटल पर रखा. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने ही सरकार स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में एंबुलेंस की स्थिति बद से बदतर हो गई है. गरीब लोगों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है, वहीं कांग्रेस विधायक के इस सवाल पर विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि छोटे भाई के सुझाव को जरूर माना जाएगा.


खेल स्टेडियम की बदहाली की सदन में गूंजःमंगलवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल ने अपने क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों को सदन में रखा. समरीलाल ने बुढ़मू में बंद कपड़ा फैक्ट्री लगुना टेक्सटाइल, कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों की पढ़ाई, खेल गांव में बने स्टेडियमों के रखरखाव आदि से जुड़ी समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में बुढ़मू प्रखंड के चौक में गांव में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से लगुना टेक्सटाइल यानी कपड़ा फैक्ट्री का उद्घाटन किया था लेकिन हेमंत सोरेन ने इसका निर्माण बंद करा दिया. इसे शुरू कराया जाए. साथ ही कहा कि स्टेडियम की स्थिति बद से बदतर हो गई है. सवाल उठाया कि सरकार ध्यान क्यों नहीं दे रही है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details