रांची: झारखंड विधानसभा के 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन को जीत हासिल हुई है. दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक जीत हासिल करने के बाद बुधवार को विधानसभा पहुंचे. बेरमो से कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह और दुमका से जेएमएम के बसंत सोरेन जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. दोनों ही विधायक जीत से काफी उत्साहित हैं.
उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा पहुंचे महागठबंधन के दोनों विधायक, दिखे उत्साह से लबरेज
झारखंड विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. चुनाव जीतकर दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक आज विधानसभा पहुंचे. जहां वो काफी उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें-झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव हुए कोरोना संक्रमित, मेडिका में कराए गए भर्ती
झारखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों ही सीट पर महागठबंधन की जीत हुई है. दुमका विधानसभा से बसंत सोरेन ने जीत हासिल की है, जबकि बेरमो विधानसभा सीट से कुमार जयमंगल ने जीत हासिल की है. दोनों ने ही अपनी राजनीतिक जीवन की नई शुरुआत की है. दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक बसंत सोरेन और कुमार जयमंगल को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने विधायक पद के लिए शपथ दिलाई.
TAGGED:
झारखंड विधानसभा की खबरें