रांचीः बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को झारखंड की सरजमीं काफी पसंद आ रही है. झारखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के सितारे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची में फिल्म 'दुल्हन चाही बिहार से' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. जिसे लेकर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गंगाजल फेम साधु यादव का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहन जोशी और कई एक्टर्स शनिवार को रांची पहुंचे हैं.
Bollywood Stars at Ranchi: गंगाजल फेम साधु यादव समेत कई एक्टर्स रांची में करेंगे फिल्म की शूटिंग - film shooting in Ranchi
रांची में बॉलीवुड सितारे उतर आए हैं. रांची में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म गंगाजल फेम साधु यादव के साथ कई एक्टर्स यहां आए हैं. यहां वो 'दुल्हन चाही बिहार से' फिल्म की शूटिंग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका
फिल्म गंगाजल में साधु यादव के मुख्य किरदार से बिहार झारखंड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहन जोशी के साथ-साथ वांटेड, सिंघम, सूर्यवंश, रांची डायरी जैसे सुपरहिट मूवी में अपने रोल से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता प्रदीप काबरा रांची पहुंचे हैं. सभी एक्टर्स जल्द ही फिल्म 'दुल्हन चाही बिहार से' की शूटिंग शुरू करेंगे. रांची एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता मोहन जोशी ने मीडिया से बात करने के क्रम में बताया कि काफी दिनों के बाद वो काम के सिलसिले में बाहर निकले हैं. क्योंकि कोविड-19 के समय में फिल्में नहीं बन पा रही थी. उन्होंने बताया कि वो अब तक काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब बन रही भोजपुरी मूवी 'दुल्हन चाही बिहार से' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे.