झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभिनेत्री अमीषा पटेल की आज रांची कोर्ट में पेशी, कोर्ट ने दिया था सशरीर पेश होने का आदेश

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल आज रांची कोर्ट में पेश होंगी. चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले में उन्हें सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. 17 जून को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10-10 हजार रुपए के दो बॉन्ड भरने के बाद जमानत दी थी.

actress Ameesha Patel
actress Ameesha Patel

By

Published : Jun 21, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:19 AM IST

रांचीः चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल आज रांची कोर्ट में दोबारा पेश होंगी. फिलहाल, वो जमानत पर हैं. पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें 21 जून को रांची की निचली अदालत में सशरीर पेश होने का आदेश दिया गया था.

यह भी पढ़ें:घूंघट में कोर्ट पहुंची गदर की सकीना, ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

बता दें कि चेक बाउंस मामले में गदर फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी. उन्होंने सीनियर डिविजन जज डीएन शुक्ला की अदालत में सरेंडर किया था. उन्हें 10-10 हजार के दो बॉन्ड भरने के बाद जमानत दी गई थी.

रांची के फिल्म निर्माता ने दर्ज कराया है मामला: बता दें कि रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही उन्होंने अमीषा पटेल पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें कई बार नोटिस भेजा था. लेकिन अमीषा पटेल अदालत में हाजिर नहीं हो रही थीं. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद 17 जून को वह कोर्ट पहुंची और खुद को सरेंडर किया.

2018 का है मामला:मामला साल 2018 का है. अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ का चेक बाउंस होने का आरोप है. निर्माता अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि पैसे लेने के बाद भी उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो पहले तो अमीषा पटेल ने टाल मटोल किया. बाद में दबाव देने पर चेक दिया, जो कि बाउंस हो गया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details