रांची: कार्बन झारखंड T-20 टूर्नामेंट में दिन-ब-दिन उत्साह बढ़ रहा है. टूर्नामेंट के चौथे दिन पहला मैच बोकारो और जमशेदपुर के बीच खेला गया. बोकारो ने पांच विकेट से जमशेदपुर के टीम को हराया. वहीं, दूसरे मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने सिंहभूम को 5 रन से हराया है. बता दें कि सिंहभूम और दुमका टीम के बीच मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस विधि से आया है. दुमका टीम के सोनू सिंह को 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है. पहले मैच में विकास सिंह को 18 गेंदों में 40 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है.
बोकारो ने दूसरी बात जीत की दर्ज
बोकारो ब्लास्टर्स ने रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जा रही कार्बन T-20 लीग में दूसरी जीत दर्ज की है. विकास जब क्रीज पर उतरे तो टीम को जीत के लिए 33 गेंदों पर 58 रनों की जरूरत थी. विकास में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई है. छठे विकेट के लिए कुमार देवव्रत के साथ विकास ने 26 गेंदों पर 59 रन की विजयी साझेदारी की है. कुमार देवव्रत 37 रन पर नाबाद रहे. जमशेदपुर के सलामी बल्लेबाजों ने 49 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद के 14 ओवरों में जमशेदपुर के बल्लेबाज मात्र 79 रन बना पाए और इस दौरान 9 विकेट गंवा बैठे. विवेक ने 44, हिमांशु ने 23 और पप्पू ने 19 रन बनाए. बोकारो की ओर से युवराज ने 3 और विकास और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए.