झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिकल छात्रा हत्याकांडः भाजपा ने पूछा कहां है सरकार का आयरन हैंड, दी आंदोलन की चेतावानी - झारखंड बीजेपी

मेडिकल छात्रा हत्याकांड में प्रदेश बीजेपी काफी मुखर नजर आ रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हेमंत सरकार को निकम्मी सरकार की संज्ञा दी है.

bjp warns of agitation over medical student murder case in ranchi
बीजेपी प्रदेश महामंत्री

By

Published : Jan 19, 2021, 8:44 PM IST

रांचीः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने तेवर कड़े करते हुए हेमंत सरकार को निकम्मी सरकार की संज्ञा दिया. मंगलवार राजधानी में उन्होंने कहा कि छात्रा की हत्या का अब तक खुलासा नहीं होना, सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज छात्रा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. जबकि डीजीपी झामुमो की कार्यकर्ता के रोल में दिख रहे हैं. मामले में पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में राज्य की बहु-बेटियों की इज्जत खतरे में है. प्रत्येक दिन 5 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. मेडिकल छात्रा की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो चुका है. पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो रहा है कि मेडिकल छात्रा की हत्या पैर और हाथ बांधकर छात्रा को जिंदा ही डैम में फेंक दिया गया होगा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड को लेकर CM और राज्यपाल को दिया ज्ञापन, CBI जांच की मांग


डीजीपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे, नही तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी. इस घटना के बाद पूरे राज्य में कांग्रेस झामुमो सरकार के खिलाफ आक्रोश है. साथ ही उन्होंने डीजीपी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के मुखिया सरकार के कार्यकर्ता बनकर जवाब देने के बजाय कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने का कार्य करें. राज्य की कानून व्यवस्था लगाम से बाहर है और डीजीपी है कि बयानबाजी में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details