झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल के घर वापसी पर BJP ने साधी चुप्पी, कांग्रेस ने JVM सुप्रीमो पर कसा तंज - भाजपा ने बाबूलाल के शामिल होने की बात पर चुप्पी साधी

झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल जाने की बात पर बीजेपी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. वहीं कांग्रेस ने बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कुतुबमीनार से कूदना मंजूर होगा लेकिन बीजेपी में जाना नहीं.

बाबूलाल के घर वापसी पर BJP ने साधी चुप्पी, कांग्रेस ने JVM सुप्रीमो पर कसा तंज
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 10, 2020, 9:33 PM IST

रांचीः झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चा पर फिलहाल बीजेपी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है और ना ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के आने की आधिकारिक सूचना पार्टी को है. वहीं कांग्रेस ने बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने कहा था कि कुतुबमीनार से कूदना मंजूर होगा, लेकिन बीजेपी में जाना नहीं.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांची: नए भवन में नगर निगम शिफ्ट करने की कवायद तेज, रिवाइज प्लान आने के बाद होगा फैसला: डिप्टी मेयर

कोई सूचना नहीं

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में विलय के सवाल पर कहा कि जेवीएम के कार्यसमिति की बैठक में क्या फैसला आता है. उसके बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करना सही होगा. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के आने को लेकर कहा कि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है.

बीजेपी में जाने की वजह बताए बाबूलाल

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कुतुबमीनार से कूदना और ट्रेन के आगे आना मंजूर होगा, लेकिन बीजेपी में किसी हाल में नहीं जाएंगे. ऐसे में अब उन्हें जनता को बताना चाहिए कि किस मजबूरी की वजह से वह बीजेपी की ओर वापस जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details