रांची:भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में जहां झारखंड में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग राज्य सरकार से की गई. वहीं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को केंद्र की ओर से आदिवासी जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के फैसले पर खुशी जताई गई. इस हर वर्ष भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा निर्णय लिया गया कि राज्य के 29 हजार 464 बूथों पर इस साल जनजातीय गौरव दिवस मनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़े हालात, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संभव हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगा दें
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित बीजेपी के कई विधायक और मोर्चा संगठन के प्रदेश पदाधिकारी और जिला प्रभारी मौजूद रहे. करीब दो घंटे तक चली कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती और आदिवासी जनजाति गौरव दिवस मनाने पर चर्चा हुई.