झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को लिखी चिठ्ठी, कहा- सर्वदलीय बैठक कर राज्य में मेडिकल इमरजेंसी करें घोषित

कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात से पूरा महकमा परेशान है. इसको देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाकर राज्य में मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा करने की मांग की है.

bjp-state-president-deepak-prakash-wrote-a-letter-to-cm-in-ranchi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश

By

Published : Apr 13, 2021, 9:44 PM IST

रांचीः सर्वदलीय बैठक कर राज्य में करें मेडिकल इमरजेंसी घोषित- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर यह मांग की है. कोरोना की वजह से बिगड़े हालात को लेकर उन्होंने एक पत्र सीएम को लिखा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का इतना खौफ...सचिवालय में फाइल भी छूने से डर रहे अधिकारी, लगाया गया सैनिटाइजर मशीन

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है, जो संक्रमण दर में देश में पांचवें स्थान पर है. वर्तमान समय में यह विकराल रूप ले रहा है. इस समय हम सभी को मिलकर झारखंड की जनता को इस महामारी से बचाना है. झारखंड की जनता राज्य सरकार से अपेक्षा करती है कि संकट के इस घड़ी में सरकार संवेदनशील होकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाए.

राज्य सरकार को ऐसे समय में कोरोना से लड़ने के लिए अविलंब मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की व्यवस्था, पारा मेडिकलकर्मी और डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने इस विषय पर सामाजिक संगठन के साथ साथ विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का भी सुझाव लेने का आग्रह किया है. कोरोना के कारण राज्य की स्थिति चिंताजनक बताते हुए दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री से कोरोना जांच में तेजी लाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details