झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP का दावा, गरीब कल्याण योजना से राज्य के 60 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी क्रम में मंगलवार को रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीएम के फैसले पर उन्हें आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, वंचित और जरूरतमंदों के प्रति समर्पित रही है.

garib kalyan yojna.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश.

By

Published : Jun 30, 2020, 8:23 PM IST

रांचीः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि गरीब कल्याण योजना से अनाज के बिना अब कोई भूखा नहीं सोएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों के लिए यह घोषणा काफी कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि नवंबर महीने तक 5 किलो चावल या गेहूं और साथ में 1 किलो चना हर महीने मुफ्त देने का निर्णय राहत भरा है.

प्रदेश के 60 लाख परिवार होंगे लाभान्वित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार अपने पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, वंचित और जरूरतमंदों के प्रति समर्पित रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को अनाज की दिक्कत न हो इसलिए केंद्र सरकार ने उनकी चिंता दूर कर दी है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोग इस मुफ्त अनाज योजना से लाभान्वित होंगे. वहीं झारखंड के 60 लाख परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे. दीपक प्रकाश ने कहा कि राहत कल्याण कार्यक्रम अनूठा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना का सत प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़:विधायक ने श्रमिकों को बांटे वस्त्र, कहा-कोरोना से सतर्क रहें

सिदो कान्हू के वंशजों से दिखाई संवेदनहीनता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अमर शहीद सिदो कान्हू के वंशज के परिजनों से मुख्यमंत्री ने अभी तक मुलाकात नहीं की है. बीजेपी नेता ने कहा कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली सरकार के लिए शहीद के वंशज का कोई महत्व नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि हूल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खुद शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की घोषणा करेंगे, लेकिन सरकार इस मामले में संवेदनहीन बनी रही.

बता दें की पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इस योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू या चावल मुफ्त मिलेगा. सरकार उनको नवंबर तक पांच किलो गेंहू या चावल और हर परिवार को एक किलो चना नवंबर तक देगी. वहीं पीएम ने इस योजना को दीवाली और छठ पूजा तक विस्तारित करने का ऐलान किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details