रांचीः भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही न चलने पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब चारों तरफ लूट ही लूट हो और इसकी चर्चा सदन में ना हो तो ऐसे सदन चलाने का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जब यह सरकार से पूछना चाहती है तो जवाब देने के बजाय इसे जानबूझकर के टाला जाता है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार चर्चा से भाग रही है तो ऐसे में सदन चलना या नहीं चलना क्या फर्क पड़ता है.
मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने के लिए इस सरकार को किसने रोका है मगर यह सरकार कराना नहीं चाहती है. बिहार ने करा लिया मगर हमें यह भी देखना होगा कि जातीय जनगणना कराने से फायदा क्या होगा. पहले जो कराए गए उसके बाद आदिवासी दलित और पिछड़ों की क्या स्थिति है वह सब लोग जानते हैं. आदिवासी की जमीन लूटी जा रही है. इस लूट में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं. रांची से लेकर संथाल तक में हेमंत सोरेन परिवार ने कानून को धता बताकर जिस तरह से जमीन ली है, उससे साफ जाहिर होता है कि जमीन की लूट किस कदर जारी है.