रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कर विभिन्न राज्यों के आमलोगों से बात की. प्रधानमंत्री के संवाद में जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार सहित कई राज्यों से लोग जुड़े. वहीं रांची के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.
पीएम ने 2047 तक विकसित भारत बनाने के दिए टिप्सः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प और कैसे उसे पूरा किया जा सकता है इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विकसित भारत के लिए फिट इंडिया स्वस्थ भारत का होना भी जरूरी है. प्रधानमंत्री ने इसके लिए चार सूत्र बताए, जिसे अपनाकर हम तंदुरुस्त रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, हर दिन योग और व्यायाम, अच्छे पोषण के लिए मोटे अनाज (मिलेट्स ) का अधिक से अधिक उपयोग और हर दिन अच्छी नींद जरूरी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आरंभ से ही अगर देश की जरूरतों का ख्याल रखा जाता तो आज यह स्थिति नहीं बनती और हमें 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता. उन्होंने आह्वान किया कि नमो एप डाउनलोड करें. इससे समय-समय पर योजनाओं की जानकारी मिलती रहेगी.
सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे, इसके लिए जागरुकता जरूरी-बाबूलालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद सुनने के बाद झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमलोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समाज में जागरुकता लाने का आह्वान किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प एक स्वस्थ भारत बनाने का है, इसलिए उन्होंने स्वस्थ रहने की राह बताई है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बताए राह पर चलकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सबके लिए है.
झारखंड भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने वालों में सीमा शर्मा, सीमा सिंह, अविनेश कुमार सिंह, शिवपूजन पाठक, राकेश प्रसाद, सूर्यमणि सिंह, आरती कुजूर आदि उपस्थित रहे.