रांची: झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी सात से 10 जनवरी तक सांगठनिक प्रवास पर झारखंड में (Dr Laxmikant Vajpayee Visit Of Jharkhand) रहेंगे. इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रभारी चार जिलों में बैठक कर रणनीति भी बनाएंगे. यह जानकारी राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा प्रभारी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि डॉ वाजपेयी अपने सांगठनिक प्रवास के क्रम में अलग-अलग जिलों के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिलों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, नगर निकायों के महापौर, उप महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मंडल कार्यसमिति, मंडल के सभी सात मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक के साथ मंडल में निवास करने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी सात जनवरी को झारखंड पहुंचेंगे, विभिन्न जिलों में प्रवास कर नेताओं से लेंगे फीडबैक - झारखंड न्यूज
भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी (BJP State Incharge Dr Laxmikant Vajpayee) सात जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. उनके इस प्रवास को मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान डॉ वाजपेयी विभिन्न जिलों में प्रवास कर पार्टी के नेताओं से मिल कर फीडबैक लेंगे.
भाजपा की है मिशन 2024 की तैयारीः भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के सांगठनिक प्रवास को मिशन 2024 (BJP Mission 2024) से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ वाजपेयी सात जनवरी को लातेहार, आठ जनवरी को पलामू, नौ जनवरी को गढ़वा और 10 जनवरी को चतरा में प्रवास कर फीडबैक लेंगे. इस आधार पर लोकसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति बनेगी. इस दौरान स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ उस क्षेत्र के वर्तमान सांसदों के कार्यकलापों का भी फीडबैक प्रभारी द्वारा लिए जाने की संभावना है.
झारखंड प्रभारी बनने के बाद लक्ष्मीकांत का दूसरा दौराःगौरतलब है कि झारखंड प्रभारी बनने के बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी (BJP State Incharge Dr Laxmikant Vajpayee) का यह दूसरा दौरा होगा. जिसमें वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ विधानसभा से चार बार विधानसभा सदस्य रहने के अलावे वर्तमान समय में राज्यसभा सदस्य के साथ-साथ सचेतक भी हैं. लंबी राजनीतिक अनुभव रखनेवाले लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा के प्रमुख संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.