रांचीःबीजेपी ने हेमंत सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जाने को नौटंकी करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि प्रायोजित तरीके से कृषि मंत्री झारखंड के किसानों की चिंता छोड़कर वहां नौटंकी कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कृषि मंत्री पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि कृषि मंत्री बयान जारी कर कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगी, जबकि झारखंड में उनकी सरकार किसानों के साथ लगातार अन्याय और उन्हें ठगने का काम कर रही है. धान क्रय केंद्र पर किसानों के साथ क्या हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व घोषणा की थी कि सरकार बनी तो किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी, लेकिन आज सच्चाई यह है कि गीला धान के नाम पर सरकारी खरीद रोकी दी गई है, जिसके कारण किसान 1000-1200 रुपये प्रति क्विंटल धान बिचौलियों के पास बेचने को मजबूर हैं.