झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, जानिए कार्यकर्ताओं को क्या मिला टास्क - राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने राज्य की हेमंत सरकार पर तीखे हमले किए.

bjp in ranchi
रांची में बीजेपी

By

Published : May 4, 2022, 9:13 AM IST

Updated : May 4, 2022, 10:24 AM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हो गई है. बैठक को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का भी अपना लक्ष्य है और झारखंड प्रदेश उस लक्ष्य की ओर अग्रसर है.

ये भी पढ़ें:- फिर विवादों में घिरा JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, बीजेपी ने लगाया धांधली कर मंत्रियों के बेटे और बेटियों को पास कराने का आरोप

एससी एसटी के लिए कई कल्याणकारी योजना: महामंत्री संजय निर्मल ने बताया कि कि केंद्र में विगत 8 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है,जिसका लाभ समाज को मिल रहा है.यह सरकार दलित वंचित समाज के कल्याण को समर्पित है. सारी योजनाएं अंत्योदय को केंद्र विंदु मानकर चल रही है. राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने नीति और सिद्धांतों पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हमें गर्व है कि हम ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

हेमंत सरकार पर हमला: संजय निर्मल ने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों के हक और अधिकार को यह सरकार छीनने का प्रयास कर रही है.अनुसूचित जाति समाज के युवाओं के बेहतर शिक्षा के लिए शुरू किए गए छात्रवृत्ति योजना को राज्य में लागू ना करना हेमंत सोरेन की सरकार की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट में कमी की है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी पहल नहीं की गई है.

सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा समाज के सभी व्यक्तियों के हक और अधिकार को लेकर कई लड़ाइयां सड़क से लेकर सदन तक कर रही है. उन्होंने सिमडेगा के संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में हुई हत्या, चिरुडीह में दलित समाज पर हुआ हमला, अनुसूचित जाति समाज का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन, अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन, भूखल घासी और उसके परिवार की भूख से हुई मौत आदि कई घटनाओं का जिक्र करते हुए संगठन द्वारा सरकार को घेरने का काम करने की बात कही है.

Last Updated : May 4, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details