झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव का डर आ रहा है नजर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेजे गये लीगल नोटिस के मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में डर की वजह से हेमंत सोरेन ने सीएम पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम कर रहे हैं.

दीनदयाल बर्णवाल

By

Published : Sep 15, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 11:32 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमेत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है. इस पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से हेमंत सीएम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

दीनदयाल बर्णवाल का बयान


हेमंत को जेल जाने का डर सता रहा

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के आरोप के बाद डर गए हैं और इसीलिए लीगल नोटिस भेजा है. बर्णवाल ने बताया कि हेमंत सोरेन को डर है कि जिस प्रकार से पहले भी घोटाला मामले में राजद के नेता, कांग्रेस के नेता जेल जा चुके हैं उसी प्रकार इन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है, इसीलिए जेएमएम बौखलाया हुआ है और उन्होंने मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोप पर हेमंत सोरेन को जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि हरमू स्थित सोहराई भवन जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है, वह उन्होंने कैसे अर्जित किया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस, हेमंत सोरेन ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

क्या है मामला

हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रघुवर दास जनता के बीच 500 करोड़ की जमीन खरीदने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और जनता के बीच में उनकी और उनके पार्टी की छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं. इसको लेकर वह अगले 7 दिनों में माफी मांगे नहीं तो मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हेमंत कानून का दरवाजा खटखटाएंगे.

Last Updated : Sep 15, 2019, 11:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details