झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा हत्याकांड आग से खेलने का नतीजा: रघुवर दास - पूर्व झारखंड विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव

झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आज चाईबासा में हुए 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में राजभवन के समीप धरना दिया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद रहें. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा हत्याकांड को आग से खेलने का नतीजा बताया.

BJP protest near Raj Bhavan against the killing of 7 tribals in Chaibasa
धरना देते बीजेपी

By

Published : Jan 25, 2020, 1:40 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार आग से खेल रही है. इसी का नतीजा है कि चाईबासा लोहरदगा जैसी घटनाएं राज्य में घटित हो रही हैं. राजभवन के बाहर आयोजित धरना कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करेगी कि इस मामले में निष्पक्ष जांच का निर्देश दें.

देखें पूरी खबर

साथ ही दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राज्य में 1 महीने के अंदर चाईबासा, लोहरदगा और बोकारो में घटनाएं हो रही हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि राज्य में अराजकता का राज आ गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उग्रवादी घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है.

ये भी देखें-रामगढ़ में अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

रघुवर दास ने कहा कि नई सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ऐसे निर्णय लिए जो आग के साथ खेलने जैसे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के खिलाफ किए गए केस बिना सोचे समझे वापस ले लिए गए. उसी का नतीजा है कि चाईबासा में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या हुई है.

पूर्व सीएम रघुवर दास

ये भी देखें-भूखे-प्यासे सड़क पर भटकती रही 'झारखंड महिला हॉकी टीम', CM हेमंत ने ट्वीट कर की निंदा

सूबे के चाईबासा जिले में 7 आदिवासियों की नृशंस हत्या के विरोध में प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने राजभवन के बाहर धरना दिया है. हाथों में तख्तियां और पोस्टर ली है. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता चाईबासा की हत्याकांड के मामले में गंभीर जांच की मांग करते नजर आए.

इस मौके पर पार्टी के सांसद राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, रांची से विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व झारखंड विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व मंत्री कोडरमा से विधायक नीरा यादव समेत पार्टी के प्रदेश स्तर के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details