झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी ने लगाए 101 पौधे, राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

रांची के कांके प्रखंड में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया. बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके बलिदान को याद करने की जरूरत है, इस अवसर पर 101 फलदार पौधों का रोपण किया गया. उन्होंने लातेहार में बीजेपी नेता राजवर्धन सिंह की हत्या मामले में हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

BJP plants 101 saplings on Dr. Shyama Prasad Mukherjee birth anniversary in ranchi
बीजेपी ने किया पौधरोपण

By

Published : Jul 7, 2020, 1:51 AM IST

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर कांके प्रखंड के सुकुरहुटू गांव में बीजेपी नेता हरीनाथ साहू के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से 101 फलदार पौधे लगाए गए. इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तस्वीर की पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम के मौके पर बीजेपी के उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके बलिदान को याद करने की जरूरत है, इस अवसर पर 101 फलदार पौधों का रोपण किया गया, क्योंकि वृक्ष होने से पर्यावरण ठीक रहता है, ऐसे भी हम लोगों का आधार भी पर्यावरण से ही जुड़ा हुआ है, इसी उद्देश्य के साथ पूरे देश भर में वृक्षारोपण किया गया.


इसे भी पढे़ं:-बीजेपी के बयान 'जंगलराज की वापसी' पर बोली कांग्रेस, किसी एक शख्स की हत्या से नहीं करें लॉ एंड आर्डर का आकलन


धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के जिला महामंत्री राजवर्धन सिंह की निर्मम हत्या की गई है, ऐसा लगता है झारखंड में जंगलराज शुरू हो गया है, वर्तमान सरकार में लगातार कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, बीजेपी की सरकार ने 5 सालों में जो कानून-व्यवस्था झारखंड में लागू किया था वह बिल्कुल ही समाप्त होता नजर आ रहा है. उन्होंने सरकार की निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details