रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर योग दिवस के मौके पर झारखंड में भी जनसंवाद का आयोजन किया गया. जनसंवाद में एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से इस दिल्ली से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान और झारखंड से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिसमें सभी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जनसंवाद कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया गया.
रांची: मोदी 2 सरकार के 1 साल पूरे होने पर वर्चुअल रैली का आयोजन, बीजेपी नेताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
रांची में पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के अवसर के साथ-साथ योग दिवस के मौके पर जनसंवाद का आयोजन किया गया. इस मौके पर एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से दिल्ली से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
वर्चुअल रैली में मौजूद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की जिस प्रकार से कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. ऐसे में नई तकनीक का प्रयोग कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अपने कार्यकर्ताओं के बीच बीजेपी पहुंचा रही है. उन्होंने कहा की इस रैली के सफल आयोजन के बाद बीजेपी आगे भी लगातार इस तरह के आयोजन को करते रहेगी, ताकि राज्य सरकार की गलतियों को दिखाने का काम विपक्ष के नाते पूरा कर सकें. वहीं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की इस रैली के माध्यम से पार्टी ने यह साबित कर दिया की जिस डिजिटल इंडिया का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा था वह सपना आज के सफल रैली से पूरा होता दिख रहा है. उन्होंने इस दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की हेमंत सरकार का प्रवासी मजदूरों से प्यार सिर्फ एक धोखा है, क्योंकि लॉकडाउन के शुरूआत में केंद्र सरकार ने मजदूरों की परेशानी देखते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को भेजा था, उस समय राज्य सरकार ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे साफ प्रतीत होता है की राज्य सरकार सिर्फ दिखावे के लिए मजदूरों को ला रही है, राज्य सरकार को बाहर से आ रहे मजदूरों के स्वास्थ्य शिक्षा और उनके रोजगार को लेकर कोई चिंता नहीं है.
इसे भी पढ़ें:-World Yoga Day 2020: अर्जुन मुंडा ने किया योगाभ्यास, लोगों को बताएं फायदे
बता दें योग दिवस के मौके पर बीजेपी ने वर्चुअल रैली और जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस रैली में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और रैली के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. इसके अलावा झारखंड के 500 मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में एलसीडी के माध्यम से अपने नेताओं के संबोधन को सुना. कार्यक्रम के अंत में झारखंड प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने देश की अखंडता और संप्रभुता को बचाने का प्रण लिया. वहीं चीन की ओर से भारतीय सैनिक पर किए गए हमले के विरोध में चाइनीज सामान का विरोध करने से का भी संकल्प लिया गया.