रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया शुक्रवार को रांची पहुंचे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
संगठन को देश के लिये रोल मॉडल बनाना लक्ष्य
दिलीप सैकिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. पहले दिन झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक, महिला विंग की बैठक और साथ ही विधायक दल की बैठक की गई. बैठक के बाद मीडिया बंधुओं से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के संबंध में जानकारी दी. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि झारखंड में सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व ग्राह्य भाजपा बनाकर प्रदेश के संगठन को पूरे देश के लिये रोल मॉडल संगठन बनाना लक्ष्य है. असंख्य समर्पित, सेवा भावी कार्यकर्ताओं का सहयोग और परिश्रम से पार्टी इस लक्ष्य को पूरा करेगी.
सकारात्मक विपक्ष की भूमिका
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश में फिर से जनता का और अधिक विश्वास प्राप्त करने के लिये संगठनिक विस्तार और मजबूती आवश्यक है. ग्रासरूट लेबल पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है. मजबूत भाजपा ही मजबूत भारत के सपनों को साकार कर सकती है. उन्होंने कहा कि दिनभर की बैठकों में पार्टी ने संगठनिक मजबूती के साथ केंद्र सरकार की नीती, कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मंथन किया गया. प्रदेश सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करने के लिये भी पार्टी सदन से सड़क तक विरोध करेगी. हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका
कांग्रेस का इतिहास डिवाइड एंड रूल