रांची: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में झारखंड में हो रही दुष्कर्म की वारदातों, साइबर अपराध और धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड में पिछले एक साल में झारखंड में चार हजार दुष्कर्म की वारदात हुई हैं. इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में धर्मांतरण चल रहा है.
संसद में आज झारखंड: निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाए राज्य के मुद्दे, कहा- सूबे में लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन - लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में झारखंड में हो रही दुष्कर्म की वारदात, साइबर अपराध और धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति चिंताजनक है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी की हेमंत सरकार से मांग, कहा- अनुसूचित जिले में नियुक्ति मामले में वापस लिए नियम बहाल करें
गोड्डा सांसद ने सदन में ये भी कहा कि साइबर अपराध हो रहे हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है. गोड्डा सांसद ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. चार बार के स्थगन के बाद रात साढ़े आठ बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे. इस पर पीठासीन अधिकारी मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने का आग्रह करते हुए शून्यकाल शुरू कर दिया. आधे घंटे तक चले शून्यकाल में भाजपा के निशिकांत दुबे के अलावा सुमेधानंद सरस्वती, मनोज वाजपेयी, सत्यदेव पचौरी, रमा देवी, भर्तहरी महताब समेत अन्य सदस्यों ने अपने-अपने इलाके की समस्याओं को उठाया.