झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले, निशिकांत ने कहा- ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला - Ranchi News

पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. पिछले 15 दिनों में राज्य में चार लव जिहाद के मामले (Love Jihad Case in Jharkhand) सामने आए हैं. इसे लकेर बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

love jihad case in Jharkhand
love jihad case in Jharkhand

By

Published : Sep 6, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:36 PM IST

रांची:झारखंड में पिछले 15 दिनों में लव जिहाद के चार मामले सामने आए हैं. दुमका, लोहरदगा के बाद सोमवार को चौथा मामला खूंटी से सामने आया. इसे लेकर बीजेपी और हिन्दुत्ववादी संगठन सरकार पर हमलावर हैं. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे लगातार अपने बयानों और ट्वीट के माध्यम से हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पुजारी राजू दास का ऐलान, दुमका पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'झारखंड में ग्रूमिंग गैंग का अभी-अभी एक कारनामा खूंटी जिले से मिला. 15 साल की आदिवासी लड़की का फकरुद्दीन ने बलात्कार किया. लड़की गर्भवती हुई तो जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया. इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य.' गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चार लव जिहाद के मामले झारखंड में सामने आए हैं.

पहला मामला: 23 अगस्त की सुबह दुमका में शाहरुख नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की पर खिड़की से पेट्रोल छिंड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. कई दिनों तक इलाज चला लेकिन 28 अगस्त को उसने दम दोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरुख और नईम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तकरार जारी है. कई हिन्दुत्ववादी संगठनों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग समेत कई केंद्रीय टीम दुमका पहुंची.

ये भी पढ़ें-दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव, सीएम ने जताया दुख

दूसरा मामला: पेट्रोल कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि 3 सितंबर को दुमका के ही रानीश्वर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका एक नाबालिग लड़की का शव मिला. हत्यारे ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी का काम करती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर में भी रुक जाती थी. इस दौरान उसका संपर्क एक राज मिस्त्री से हो गया था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौरान वह गर्भवती हो गई. इसमें भी हत्या का दूसरे समुदाय से जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-रॉन्ग नंबर से दोस्ती कर प्रेम जाल में फांसा, फिर किया शोषण

तीसरा मामला: लव जिहाद का तीसरा मामला भी 3 सितंबर को ही लोहरदगा से सामने आया. लोहरदगा की रहने वाली एक नाबालिग का परिचय रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के नवांटांड़ के रहने वाले रब्बानी अंसारी नाम के मुस्लिम युवक के साथ एक रॉन्ग नंबर से हुआ था. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. रब्बानी ने नाबालिग को अपना नाम साजन उरांव बताया. इसी बीच किसी प्रकार से बरगला कर रब्बानी ने नाबालिग को रांची बुला लिया. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ. इसी बीच किसी प्रकार से लड़की ने रब्बानी का आधार कार्ड देख लिया. जिससे उसे पता चला कि रब्बानी आदिवासी नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक है. जब नाबालिग को युवक के दूसरे धर्म से होने की जानकारी हुई तो उसने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-खूंटी में लव जिहाद का मामलाः पीड़िता ने थाना में की शिकायत, पुलिस के शिकंजे में आया नाबालिग प्रेमी

चौथा मामला: खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में फखरुद्दीन नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता आदिवासी समुदाय से है. बताया गया है कि आरोपी लड़की को झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता गर्भवती हो गई लेकिन उसे इसका पता नहीं चला. संदेह होने पर घरवालों ने डॉक्टर से जांच कराई तो चार महीने का गर्भ होने का पता चला. इसके बाद परिजनों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया है. लड़की के अनुसार, मोबाइल चैटिंग के जरिए युवक से बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. प्यार-मोहब्बत का वास्ता देकर लड़के ने यौन शोषण किया.

Last Updated : Sep 17, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details