रांचीःझारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि खनिज संपदा की लूट मची हुई है. हेमंत सरकार ने राज्य की खनिज संपदा को लूटने और लुटवाने का रिकॉर्ड बना दिया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि खनिज की अवैध माइनिंग और तस्करी धड़ल्ले से जारी है, लेकिन सरकार उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ेंःबीसीसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां बेटी की मौत
रांची सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 31 मार्च को लीज खत्म होने के बावजूद खदानों में खनिजों का उत्खनन हो रहा है. इससे यह साबित होता है कि इस खेल में खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और खनन माफियाओं का मजबूत गठबंधन है. दीपक प्रकाश ने कहा कि पहले भी राज्य के कई जिलों में अवैध उत्खनन में शामिल लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस, प्रशासन अवैध उत्खनन और तस्करी को रोकने के बजाए उसे बढ़ावा देने में जुटे हैं. राज्य में रोजाना सरकार के संरक्षण में करोड़ों रुपये की अवैध उगाही हो रही है. खनिजों की अवैध तस्करी कराने के लिये प्रशासन की ओर से प्रति ट्रक हजारों रुपये की बोली लगाई जाती है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार अविलंब अवैध खनन और तस्करी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.
बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मनरेगा योजना पर अपनी पीठ थपथपाने वाली कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण विकास मंत्री आज मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के बजाए घटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे केंद्र सरकार ने 12 रुपये मजदूरी मनरेगा कर्मियों के बढ़ाए हैं. लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि घटाकर मजदूरी कम कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने झारखंड सरकार को किसान और मजदूर विरोधी करार दिया.