रांची:छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम के तहत 990 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जेपीएससी मुख्यालय में लिया जा रहा है. साक्षात्कार के तीसरे दिन लगभग 90 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. छठी जेपीएससी के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी प्रतिमा के सामने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक सुखदेव भगत और विधायक समरीलाल पंहुचे और आंदोलित अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराया.
छठी JPSC का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को BJP विधायक का समर्थन, तेज होगा आंदोलन - छठी जेपीएससी पूरी तरह फर्जीवाड़ा है
झारखंड लोक सेवा आयोग की छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार जारी है. साक्षात्कार के तीसरे दिन लगभग 90 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. वहीं, दूसरी तरफ छठी जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं. बुधवार को छठी जेपीएससी के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी प्रतिमा के सामने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक सुखदेव भगत और विधायक समरी लाल पंहुचे और आंदोलित अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराया.
डिजाइन इमेज
और पढ़ें- LIVE : दिल्ली हिंसा में अब तक 24 मौतें, नाराज हाईकोर्ट ने कहा- नहीं होने देंगे एक और 1984
इस मौके पर सभी विधायकों ने कहा कि छठी जेपीएससी पूरी तरह फर्जीवाड़ा है. इस परीक्षा को रद्द करना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती है, लेकिन गुपचुप तरीके से छठी जेपीएससी का साक्षात्कार आयोजित किया गया है. इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है.