रांचीः झारखंड विधानसभा गेट पर मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा. शुक्रवार को भाजपा विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर आंदोलनरत दिखे. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने गंगा नदी पर राजमहल से मानिकचक पुल बनाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, निरसा की भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा बारबेदिया जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग की है.
विधानसभा गेट पर BJP विधायकों का धरना, गंगा नदी पर पुल और जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग - भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता
झारखंड विधानसभा गेट पर मंगलवार को भी बीजेपी विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राजमहल विधायक ने गंगा नदी पर राजमहल से मानिकचक पुल बनाने की मांग की. वहीं, निरसा की भाजपा विधायक ने निरसा-बारबेदिया जलापूर्ति योजना को शुरू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-बजट सत्रः सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, दुष्कर्म और उग्रवाद के मुद्दे पर प्रदर्शन
आर्थिक दृष्टि से झारखंड के लिए फायदेमंद
विधायक अनंत ओझा ने राजमहल से मानिकचक पुल को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण के बाद लोग फरक्का होकर बंगाल जाने की बजाए झारखंड होकर जाएंगे, जो न केवल आर्थिक दृष्टि से झारखंड के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी. आर्थिक गतिविधि में तेजी आएगी, जिससे संथाल परगना में आधारभूत संरचना का विकास होगा. उन्होंने कहा कि इस पुल की मांग बहुत ही पुरानी है, जिसके बन जाने से पूर्वोत्तर भारत को नजदीक लाया जा सकेगा.
बारबेदिया जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग
निरसा की भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता विधानसभा गेट पर धरना देती हुई दिखीं. निरसा बारबेदिया जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग करते हुए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि एक वर्ष से जलमीनार बनकर तैयार है, लेकिन इसे विभागीय उदासीनता के कारण चालू नहीं किया गया है. अब गर्मी का समय आ रहा है इसके बावजूद विभाग इसे शुरू नहीं कर रहा है. इसके चालू नहीं होने से 20 गांव के लोग इस बार भी गर्मी में पेयजल संकट से परेशान होंगे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वे सदन में सवाल उठाएंगी और अगर विभाग इसे चालू नहीं कर पाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.