रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित टाउन प्लानर की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है. सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने रिजल्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने स्थानीय छात्रों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को नियुक्त किए जाने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि बीजेपी विधायक नवीन ने सदन में 31 टाउन प्लानर में 26 दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के सफल होने पर चिंता जताई.
सदन में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल का आरोप, बोले- 'टाउन प्लानर परीक्षा में गड़बड़ी'
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी टाउन प्लानर के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए स्थानीय छात्रों को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस ने सरकार के समर्थन में कहा है कि अगर गड़बड़ी की बात में सच्चाई निकली तो जरूर कार्रवाई होगी.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
नवीन जायसवाल ने कहा कि 26 ऐसे अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों के हैं. हेमंत सरकार स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कहती है, मगर हकीकत कुछ और ही है. इधर, नवीन जायसवाल के उठाये गए सवाल पर कांग्रेस विधायक राजेश कश्यप ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में स्थानीय हैं. अगर इसमें सच्चाई होगी, तो सरकार जरूर कदम उठायेगी. सरकार स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए कृतसंकल्पित हैं और यही वजह है कि निजी क्षेत्रों में नौकरी करने को लेकर स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण सरकार ने दिया है.