रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में जनता से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर सत्ता दल और विपक्ष आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने विभागीय मंत्री पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने विभागीय मंत्री पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी को पैसे उगाही कर पहुंचाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी विधायक ने झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया फेल, बन्ना गुप्ता ने किया पलटवार - झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब
झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड सरकार के विभागीय मंत्री पर सवालिया निशान खड़ा किया है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए झारखंड तैयार, PM मोदी के साथ होने वाली बैठक में CM देंगे जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री
कांग्रेस प्रभारी मंत्रियों से पैसे की करते हैं उगाही
भारतीय जनता पार्टी के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पिछले 15 महीनों से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता को दी गई है, लेकिन बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही एक पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी मंत्रियों से पैसे उगाही करते हैं और इससे साफ जाहिर होता है कि जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हैं तो इशारा बन्ना गुप्ता की तरफ ही था. उन्होंने आरोप लगाया कि बन्ना गुप्ता पैसे की उगाही कर झारखंड कांग्रेस प्रभारी को देने का काम करते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था आखिर कैसे सुचारु रूप से चल सकती है.
भानु प्रताप शाही के बयान पर बन्ना गुप्ता का कटाक्ष
वहीं, भानु प्रताप शाही की ओर से दिए गए बयान पर झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर भानु प्रताप कौन से सत्याग्रह में जेल गए थे, उन्हें तो बोलने का अधिकार ही नहीं है, जो खुद जेल की सजा काट चुके हैं. वह किसी पर झूठा आरोप कैसे लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी किसी से कोई पैसे नहीं लेते हैं और इसका जीता जागता उदाहरण है कि जब वह झारखंड में आते हैं किसी और होटल में रुकते हैं तो वह खुद अपना पैसा देते हैं. ऐसे में जो जेल जा चुके हैं, उनको आरोप लगाना अशोभनीय है.