झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ही अल्पसंख्यकों के हितैषी - झारखंड न्यूज

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.बैठक में मुख्य एजेंडे के रूप में लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीत के लिए तैयारियों और कार्यों पर चर्चा की गई.

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक

By

Published : Mar 6, 2019, 3:35 PM IST

रांचीः प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को बीजेपी हेड क्वार्टर में की गई. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान ने शिरकत की. बैठक में मुख्य एजेंडे के रूप में लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीत के लिए तैयारियों और कार्यों पर चर्चा की गई.

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक

वही, महामंत्री अब्दुल रहमान ने कहा कि हमेशा से इस देश में मुसलमानों को सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर वोट लिया गया, जबकि अल्पसंख्यकों के विकास की चिंता किसी को नहीं थी. वर्त्तमान नरेंद्र मोदी सरकार ने ही अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी अल्पसंख्यक को मिल रहा है. ऐसे में अल्पसंख्यक सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही जिताने के लिए वोट देंगे. अब अल्पसंख्यकों की आंख खुल चुकी है और वे जान चुके हैं कि नरेंद्र मोदी ही उनके हितैषी हैं.

ये भी पढ़ें-खौफनाक! रांची में घर में घुसकर अपराधियों ने काट डाला युवती का गला

उन्होंने कहा कि मुसलमान एहसान फरामोश नहीं होते. ऐसे में मुसलमान नरेंद्र मोदी के विकास के एहसान तले दबे हुए हैं. इसलिए वह किसी और को वोट नहीं देंगे और नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जोर-शोर से कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details