झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी, अमित शाह करेंगे यात्रा का आगाज - अमित शाह

18 सितंबर को शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं ने राजधानी रांची के बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई.

जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी में बीजेपी की बैठक शुरू

By

Published : Sep 17, 2019, 10:31 AM IST

रांचीः प्रदेश के जामताड़ा जिले में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक आयोजित की गई. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ प्रदेश पदाधिकारियों को बीच यात्रा को सफल बनाने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: जब 25 वोटों ने बचाई थी राजा के बेटे की प्रतिष्ठा

बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक अनंत ओझा ने बताया कि जामताड़ा जिले से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल रहेंगे. इनके साथ ही पार्टी द्वारा नियुक्त विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव समेत शीर्ष नेता भी यात्रा में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों के सांसद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे. ओझा ने कहा कि यात्रा का मकसद लोगों के बीच राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर तालमेल स्थापित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details