जानकारी देते बिरंची नारायण रांची:झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को कैसे घेरा जाए, इसको लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार ने खान, खनिज, बालू, पत्थर घोटाले की तरह 1932के खतियान आधारित स्थानीय नीति के नाम पर जनभावना घोटाला किया है.
ये भी पढ़ें:सदन में विपक्ष के सकारात्मक सवालों का जवाब देगी सरकार, सीएम आवास पर हुई यूपीए विधायकों की बैठक
मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि 2002 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 1932 आधारित नियोजन नीति को लागू किया था जिसे उच्च न्यायालय ने विस्तृत समीक्षोपरंत लागू करने के सुझाव दिए थे. आज हेमंत सरकार बिना कोई समीक्षा किए और सदन में चर्चा कराए, इसे लागू कराने का ढिढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी है. जांच एजेंसियों की कारवाई से इस सरकार के रोज रोज नए कारनामे उजागर हो रहे हैं. साहिबगंज से सिमडेगा तक पूरे प्रदेश में राज्य के संसाधनों की लूट मची है. उन्होंने कहा कि इन सारी नाकामियों,अपने तीन साल की विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री यात्रा कर रहे हैं लेकिन राज्य की जनता इन्हे पूरी तरह समझ चुकी है.
विधायक बिरंची नारायण ने कहा हेमंत सरकार के जनविरोधी और कानून विरोधी नीतियों का हश्र जनता देख रही है.जिस प्रकार से पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की नियोजन नीति को रद्द किया, वह सरकार की अदूरदर्शिता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी राज्य सरकार को आगाह किया था. लेकिन यह सरकार जल्दीबाजी में सस्ती लोकप्रियता केलिए विधि विरुद्ध फैसले कर रही है. यह सरकार जनभावनाओं से खेल रही है. बिरंचि नारायण ने कहा कि इसी प्रकार हेमंत सरकार ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के नाम पर भी केवल खिलवाड़ किया है.
बिरंची नारायण ने मुख्यमंत्री के गृह जिले साहिबगंज में एक पहाड़िया लड़की रबिता पहाड़िया की निर्मम हत्या पर सवाल उठाते हुए, इस घटना को राज्य के ऊपर कलंक बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति से राज्य में समुदाय विशेष के अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा भाजपा विधायक दल की बैठक में आज राज्य के इन सभी पहलुओं पर विस्तार से गंभीर चर्चा हुई.
प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. बैठक में नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, नवीन जायसवाल, अपर्णा सेन गुप्ता, अमर बाउरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, भानु प्रताप शाही, आलोक चौरसिया, ,पुष्पा देवी, नारायण दास, अमित मंडल, समरी लाल, कोचे मुंडा, बिरंची नारायण ,शशिभूषण मेहता,मनीष जायसवाल,उपस्थित थे.