रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चरमराई लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने किशोरगंज में हुए बवाल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस वालों ने ही जानबूझकर ऐसी कार्रवाई की है और आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. पहले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
निर्दोष लोगों पर कार्रवाई
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने का सभी को हक है, लेकिन सभी आंदोलनकारियों को पुलिस की ओर से गुंडा करार देना कहीं से सही नहीं है. मुख्यमंत्री के काफिले का रूट डायवर्ट करने के मामले में सबसे पहले उन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिनको इतनी भी सूचना नहीं थी कि सड़क पर आंदोलन करने आम जनता उतरी है, लेकिन पुलिस की ओर से आम लोगों समेत बीजेपी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. कई परिवार के लोगों को भी थाना बुलाया गया है, जबकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.
ओरमांझी में निर्भया कांड से भी बड़ी हुई है घटना
मरांडी ने कहा कि ओरमांझी में सिर कटी महिला के शव का मामला निर्भया कांड से भी बड़ी घटना है. ऐसे में स्वाभाविक है कि लोगों में आक्रोश होगा और वह सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं आंदोलन करने वालों को गुंडा कहना राज्य के लोगों को सरकार की ओर से धमकी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन निर्दोष लोगों को तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम के किसी भी मूवमेंट से पहले रास्ता क्लियर किया जाता है, लेकिन पुलिस इस मामले में विफल साबित हुई है. अगर ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई ना करके आम लोगों को परेशान किया जाता है तो बीजेपी की ओर से जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा और तब देखा जाएगा कि कितने लोगों पर केस किया जाता है. उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी जिला मुख्यालय पर इस मामले को लेकर पार्टी एक दिवसीय धरना देगी.