रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा लगातार जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. अमित शाह देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद गिरिडीह और बाघमारा जाएंगे. वहीं, जेपी नड्डा महगामा और बोरियो में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह और जेपी नड्डा का झारखंड दौरा आज, चौथे और पांचवें चरण के लिए करेंगे चुनाव प्रचार - अमित शाह का झारखंड दौरा
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है. स्टार प्रचारकों का भी झारखंड दौरा लगातार हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को चौथे और पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड आ रहे हैं.
अमित शाह और जेपी नड्डा
ये भी पढ़ें-गड्ढे में फंसी कार को दिल्ली पुलिस ने निकाला, खोई बच्ची को परिजनों से मिलवाया
बता दें कि झारखंड में 5 चरणों में मतदान हो रहा है. पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. वहीं, चौथे और पांचवें चरण का मतदान आगामी 16 और 20 दिसंबर को होना है. इसकी तैयारी में हर राजनीतिक दल लगा हुआ है. हर राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक भी झारखंड पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.