झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: बीजेपी ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान, घर-घर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता - झारखंड न्यूज

मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया. कार्यक्रम का आयोजन 1 से 17 सितंबर तक किया जाएगा.

Ranchi News
बीजेपी ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 3:14 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झारखंड बीजेपी की ओर से आज विशेष अभियान की शुरुआत हुई. एक से 17 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के तहत दो दिन 09 और 10 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झारखंड के कई गांव से इकट्ठा की जा रही मिट्टी, वीर सेनानियों की याद में कार्यक्रम

भाजपा कर रही मिट्टी संग्रह:दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे या पांच तुलसी का पत्ता. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.

इस विशेष अभियान के तहत शनिवार (9 सितंबर) को रांची के हरमू, विद्यानगर एवं लालपुर सहित राजधानी के कई गली मुहल्लों में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह का कार्यक्रम किया गया.

देशवासियों के सहयोग से अमृत वन का निर्माण:मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए घर-घर मिट्टी संग्रह करने निकले हरमू मंडल प्रभारी दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं. बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा. पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा.

इधर, लालपुर में अजय राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में निकले और लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखे.

भाजपा प्रदेश समिति सदस्य ने क्या कहा:भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य और भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक अजय राय ने कहा कि पार्टी के इस विशेष अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल संग्रह किया जा रहा है. जिससे शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए देश के हर नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है.



3 से 13 अक्टूबर तक तैयार होगा कलश:मेरी माटी मेरा देश के तहत संग्रह हुए मिट्टी या चावल या तुलसी के पत्ते से बने कलश तीन से 13 अक्टूबर तक हर ब्लॉक में तैयार होंगे. जिसमें उस ब्लॉक के गांव की मिट्टी होगी. ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट, युवा, महिला, किसान आदि को शामिल कर शहीदों को सम्मान के साथ प्रदेश में कलश भेजने का कार्यक्रम किया जाएगा.

25 से 28 अक्टूबर तक सभी 263 ब्लॉक से आए अमृत कलश को प्रदेश मुख्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली भेजा जायेगा. जिसमें सांसद, विधायक शामिल होंगे. 29 एवं 30 अक्टूबर को अमृत कलश को दिल्ली कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में बनने वाली अमृत वाटिका में सम्मिलित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से आए लोगों को संबोधित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details