झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी मजबूती से कर रही झारखंड चुनाव की तैयारी, बहुमत के साथ बनाएगी सरकार: लुईस मरांडी - BJP is firmly preparing for Jharkhand Vidhan sabha election

झारखंड में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव को लेकर ईटीवी के संवाददाता ने झारखंड सरकार की मंत्री लुईस मरांडी से खास बातचीत की. उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे को झारखंड वासियों के लिए सौगात कहा, तो वहीं महागठबंधन पर ताना कसा.

ईटीवी भारत की लुईस मरांडी से खास बातचीत

By

Published : Oct 11, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 अक्टूबर से दो दिवसीय झारखंड दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री पलामू और संथाल परगना में जनसभा को संबोधित करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेत्री लुईस मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी की लुईस मरांडी से खास बातचीत

बातचीत के दौरान मरांडी कहा कि पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं, तो बीजेपी को चुनाव में फायदा जरूर होगा. पीएम मोदी का आशीर्वाद हमेशा पार्टी के लोगों को मिलता रहा है. चुनाव तैयारी में बीजेपी मजबूती से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाएंगी, पिछले पांच साल में झारखंड सरकार ने जो भी काम किया है वह लोगों तक पहुंचा रहे हैं. मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार के कामकाज से जनता बहुत खुश है और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन कंफ्यूज है और कोई किसी को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है. महागठबंधन में कितने दल होंगे, सीएम कैंडिडेट कौन होगा इस पर महागठबंधन के दल निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.

ये भी देखें- बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरेगा महागठबंधन, संथाल की 7 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस: रामेश्वर उरांव

महिला और बाल कल्याण मंत्री ने कहा कि संथाल और कोल्हान में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. इन दोनों जगह पर पार्टी काफी मेहनत भी कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं और उनकी यह यात्रा काफी सफल हो रही है. यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जा रहा है. झारखंड में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया, इसके बाद भी कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है.

लुईस मरांडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के बायन पर कहा कि सुबोध कांत सहाय ने कांग्रेस की जो छवि है उसको जनता के सामने लाने का काम किया है. बता दें कि कांग्रेस नेता ने कहा था कि झारखंड में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सिर्फ कठपुतली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details