नई दिल्ली: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 अक्टूबर से दो दिवसीय झारखंड दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री पलामू और संथाल परगना में जनसभा को संबोधित करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेत्री लुईस मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान मरांडी कहा कि पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं, तो बीजेपी को चुनाव में फायदा जरूर होगा. पीएम मोदी का आशीर्वाद हमेशा पार्टी के लोगों को मिलता रहा है. चुनाव तैयारी में बीजेपी मजबूती से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाएंगी, पिछले पांच साल में झारखंड सरकार ने जो भी काम किया है वह लोगों तक पहुंचा रहे हैं. मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार के कामकाज से जनता बहुत खुश है और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन कंफ्यूज है और कोई किसी को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है. महागठबंधन में कितने दल होंगे, सीएम कैंडिडेट कौन होगा इस पर महागठबंधन के दल निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.