झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP का दामन थामने वाले विधायक ने आयोजित की जनजातीय समुदाय कार्यशाला, CM ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थामने वाले जेवीएम विधायक प्रकाश राम ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए एक वर्कशॉप रांची में आयोजित किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, हाल में ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायक भानु प्रताप शाही भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

स्वागत करतें कार्यकर्ता

By

Published : Nov 4, 2019, 9:41 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थामने वाले झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए एक वर्कशॉप रांची में आयोजित किया.

देखें पूरी खबर

सोमवार को आयोजित इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भवनाथपुर के विधायक और हाल में ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले भानु प्रताप शाही भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में लातेहार से आए अनुसूचित जनजाति के युवक, युवतियां और महिलाओं के सामने मुख्यमंत्री समेत दोनों विधायकों ने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से उनके लिए लाई गई योजनाओं के बारे में बताया.

ये भी देखें- पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाने में FIR, RJD नेता को दी थी जान से मारने की धमकी

माओवादियों के खिलाफ सरकार सक्रिय
मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार का बड़ा हिस्सा ऐसा था, जहां माओवादियों की तूती बोलती थी. उनकी सरकार आने के बाद इस दिशा में काफी काम हुआ और जहां माओवादी जन अदालत लगाते थे, वहां राज्य सरकार चौपाल लगाने लगी है. वहीं कार्यशाला के बाद विधायक प्रकाश राम ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने इलाके के जनजातीय समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं.

इस मकसद से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के अलग-अलग कार्यक्रमों से आकर्षित होकर जन जातीय समुदाय पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. दरअसल, दोनों विधायकों ने हाल में ही बीजेपी का दामन थामा है.

ये भी देखें- विपक्षी गठबंधन हुई तार तार! 8 नवंबर को JMM करेगा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

दोनों विधायक टिकट के प्रबल दावेदार
दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के भी प्रबल दावेदार हैं, भवनाथपुर और लातेहार विधानसभा इलाके में मतदान प्रथम चरण में 30 नवंबर को होना है. साथ ही इसके लिए 6 नवंबर से नामांकन दाखिल किया जाना है और बीजेपी अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 7 नवंबर के बाद कभी भी कर सकती है. ऐसे में 4 नवंबर को जनजातीय समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के अंदर गहमागहमी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details