झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डुमरी उपचुनाव: जेडीयू ने बेबी देवी के समर्थन में प्रचार का किया एलान, बीजेपी बोली- ये अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के लिए वोट मांगने जैसा - jharkhand latest news

डुमरी में आगामी उपचुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसमें इंडिया गठबंधन की तरफ से भी प्रचार-प्रसार की घोषणा कर दी गई है. मतदान 5 सितंबर को होना है और परिणाम 8 सितंबर को आएंगे.

bjp-hits-back-jdu-regarding-dumri-by-election
bjp-hits-back-jdu-regarding-dumri-by-election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 11:03 AM IST

देखें वीडियो

रांची:डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों पूरी तरह से जुटी हुई हैं. एनडीए के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी प्रत्याशी बेबी देवी के लिए प्रचार-प्रसार करने की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने साफ किया है कि वे डुमरी में बेबी देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें:Dumri By Election: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए मांगे वोट

जनता दल यूनाइटेड की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री बेबी देवी के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एक आग्रह पत्र भेजा गया था. जिसमें यह लिखा गया था कि इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी के प्रचार के लिए डुमरी आएं. इस आग्रह पत्र को स्वीकार करते हुए राज्यसभा सासंद, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, पार्टी प्रवक्ता सहित बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिले के जिला अध्यक्ष ब्लॉक स्तर के सभी कार्यकर्ता के साथ अगले तीन दिनों तक डुमरी में कैंपेन कर झामुमो के लिए वोट मांगेंगे.

जदयू की इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू का डुमरी में प्रचार करना ठीक उसी प्रकार है, जैसे वो अमेरिका में जाकर रिपब्लिकन पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हों. यहां उनका कोई जनाधार नहीं है. इस प्रचार-प्रसार से एनडीए को कोई नुकसान नहीं होने वाला. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों को यह एहसास हो गया है कि वहां पर एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी भारी मतों से जीत रहीं हैं. इसीलिए बौखलाहट में वह अब वैसी पार्टियों की भी मदद मांग रहे हैं, जिनका कोई जनाधार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details