रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अरुण सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में बैठक की गई, जिसमें पिछले झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा और वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई.
सरकार की गतिविधियों पर भी चर्चा
इस बैठक को लेकर प्रदेश के मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि बीजेपी में हमेशा बैठकें होती रही है. इस बैठक में पार्टी के एजेंडे और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के नाते सरकार की गतिविधियों पर भी चर्चा होती रहती है. प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक कार्यक्रम हेमंत सरकार चलाएगी तो उन्हें साधुवाद दिया जाएगा, लेकिन अगर जनहित के मुद्दों से हटकर कोई कार्य किया जाएगा तो पार्टी इसका विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सरकार बदलते ही साफ-सफाई और कचरा उठाव बंद, BJP ने पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मंत्री ने कहा कि बीजेपी देश को विकास के साथ लेकर चलना चाहती है, लेकिन पिछले दिनों कृषि आशीर्वाद योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को रघुवर सरकार ने चलाया था. उन योजनाओं को हेमंत सरकार बंद करना चाहती है. अगर ऐसे कोई भी कार्य किए गए तो पार्टी उसका विरोध करेगी. बोकारो विधायक विरंचि नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भगवान सद्बुद्धि दे.
दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली
विधायक ने कहा कि राज्य की ट्रेजरी बंद है, साथ ही रघुवर सरकार की ओर से चलाई गई सभी जनकल्याणकारी योजनाएं रोक दी गई है. फिर भी हेमंत सरकार बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं. जब एक तरफ खजाना खाली है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी भत्ता कैसे देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली देने की बात कही जा रही है. यह सभी बातें पूरी तरह से झूठी है. हेमंत सरकार डेढ़ दो साल तक इसी तरह लोगों को भ्रम में रखेगी और फिर सरेंडर कर देगी और आने वाले दिनों में गठबंधन सरकार धराशाई हो जाएगी.