रांची: प्रदेश के पाकुड़ जिले में आयोजित महागठबंधन की रैली के दौरान कथित तौर पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने विवादित बयान दिया. जिसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को आड़े हाथ ले लिया है.
पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी के सामने हेमंत सोरेन ने ऐसा विवादित बयान दिया है. जिससे ना केवल इलाके बल्कि देश और विदेश में रहने वाले धर्म विशेष के लोगों की भावना आहत हुई है. बीजेपी के 4 सदस्यीय डेलिगेशन ने बुधवार की शाम राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जाकर इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा है.
वहीं, बीजेपी के विधि विभाग के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जिस प्रकार का भाषण दिया और प्रियंका गांधी समेत वहां मौजूद नेताओं ने मौन समर्थन किया. इस आधार पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.