झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में BJP कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा ने चुनाव को लेकर दिए गुरुमंत्र - झारखंड न्यूज

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर है. नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा किया.

जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 13, 2019, 4:19 PM IST

रांचीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सत्तारूढ़ बीजेपी कोर कमेटी की बैठक राजधानी के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा कोर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया . बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रेटजी पर चर्चा हुई.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बैठक में कोर कमेटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और अर्जुन मुंडा, पार्टी संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, पार्टी के झारखंड सह प्रभारी राम विचार, पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-कथित नरबलि मामला: टॉफी के बहाने बच्ची को बुलाया था घर, फिर कर दी हत्या, आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास

वहीं, तय कार्यक्रम के अनुसार कोर कमेटी की बैठक के बाद नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शनिवार शाम में बुद्धिजीवियों के साथ भी उनकी एक बैठक होनी है. वहीं, रात में जेपी नड्डा मुख्यमंत्री आवास में पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details