रांचीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सत्तारूढ़ बीजेपी कोर कमेटी की बैठक राजधानी के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा कोर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया . बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रेटजी पर चर्चा हुई.
बता दें कि बैठक में कोर कमेटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और अर्जुन मुंडा, पार्टी संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, पार्टी के झारखंड सह प्रभारी राम विचार, पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शामिल हुए.