रांची: बीजेपी ने दुमका और बेरमो में मतदान के दिन चुनाव आयोग में पांच शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पांच अलग-अलग मामलों की जानकारी दी है, जिसकी प्रतिलिपी मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, आब्जर्वर, दोनों जिलों के उपायुक्त और आरओ को भी दिया गया है.
प्रतिलिपी में लिखा गया है कि मुख्य रूप से बेरमो के कुरपनिया थाना क्षेत्र में जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्मण महतो को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रड से मारकर घायल किया था, उससे सांप्रदायिक घटना होते होते बची, मारने वालों में जुबेर, जमील, अब्बास और मुजम्मिल थे. दूसरा मामला अमरीश सिंह नामक बीएसएफ में पदस्थापित जवान ने अपना पोस्टल बैलट कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में मतदान करते फोटो वायरल कर दिया, पोस्टल बैलट में मतदान करने के बाद अमरीश सिंह के रिश्तेदार रिंकू सिंह ने उस फोटो को वायरल किया, इस संदर्भ में उन्होंने रक्षा मंत्रालय से शिकायत कर मांग की है कि यह सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो.