झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपाल साहू को हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर बीजेपी ने कहा- जयंत सिन्हा की जीत पक्की - LOSABHA ELECTION 2019

हजारीबाग से गोपाल साहू को उम्मीदवार बनाने पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने हजारीबाग सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जयंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित कर दी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

बाइट, बीजेपी प्रदेश महामंत्री, दीपक प्रकाश

By

Published : Apr 15, 2019, 4:35 PM IST

बाइट, बीजेपी प्रदेश महामंत्री, दीपक प्रकाश

हजारीबाग: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पिछले छह वर्षों से कोषाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे गोपाल साहू को पार्टी ने हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया है. इस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने हजारीबाग सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जयंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित कर दी है.

इसके साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि उनके पास उम्मीदवारों की कमी हो गई है. यही वजह है कि हजारीबाग में एक उम्मीदवार खोजने में कांग्रेस ने इतना समय लगा दिया. उन्होंने कहा कि अब नामांकन की अंतिम तिथि करीब है और अब हजारीबाग में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतार रही है.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. इस बात से साफ जाहिर होता है कि पार्टी कितनी घबराई हुई है. राजधानी में बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में झुमरी तिलैया से आए वार्ड पार्षदों की आधिकारिक ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का विश्वास और रुझान बीजेपी में बढ़ा है, उससे यह साफ है कि पार्टी राज्य की 14 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले से आए कार्यकर्ताओं की ज्वाइनिंग के बाद उन्हें उस संसदीय क्षेत्र में वहां की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में मोर्चा संभालने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा और मीडिया कमेटी सदस्य प्रदीप सिन्हा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details