झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन के पास नीति और सिद्धांत नहीं, बनने से पहले ही बिखर जाने की संभावन: BJP - ईटीवी झारखंड न्यूज

विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभा राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. राज्य में सीएनटी और एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी का महागठबंधन पर हमला

By

Published : Jul 11, 2019, 7:39 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी ने भी महागठबंधन पर तीखा प्रहार करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि महागठबंधन की पहली बैठक में जो तय हुआ है उससे आगे महागठबंधन नहीं बढ़ पाएगा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की राह में बहुत कांटे हैं और यह कहना जल्दबाजी होगी कि महागठबंधन मूर्त रूप ले लेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बनने से पहले ही बिखर जाए इसकी संभावनाएं ज्यादा है. लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि महागठबंधन के पास कोई नीति और सिद्धांत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

इसे भी पढ़ें:-लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई कल, काट चुके हैं सजा की आधी अवधि
वहीं, सीएनटी और एसपीटी एक्ट के उल्लंघन मामले पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है, जिस भी राजनीतिक दल के नेताओं ने इन कानूनों का उल्लंघन किया होगा उसपर कार्रवाई की जाएगा. गिलुआ ने कहा कि राज्य में सरकार बीजेपी की नहीं है बल्कि लोगों की है ऐसे में निश्चित रूप से सभी मामलों की जांच पड़ताल की जाएगी.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
बता दें कि बीजेपी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के ऊपर सीएनटी एक्ट के उल्लंघन को लेकर लगातार हमले कर रही है. इस मामले में बकायदा रांची जिला प्रशासन की तरफ से सोरेन की पत्नी के नाम से नोटिस भी जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दल बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद के ऊपर भी छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details