रांचीः हेमंत सरकार (Hemant Government) में राज्य के दलित और महादलित परिवार सुरक्षित नहीं हैं. सूबे के चाईबासा, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में दलित परिवारों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है. इसका विरोध करने पर दलित परिवार के लोगों को मारापीटा जा रहा है. गुरुवार को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलित परिवारों को न्याय मिले, इसको लेकर राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे.
यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महादलित परिवारों के साथ राज्य में अन्याय हो रहा हैं. दलितों की जमीन लूटी जा रहीं हैं और विरोध करने में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलें. इसको लेकर शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.