रांचीः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी दलों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. 17 अप्रैल को इस सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर यूपीए महागठबंधन और एनडीए के बीच आमने-सामने मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है.
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव न केवल यूपीए के लिए बल्कि प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के लिए भी यह प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई सीट है. बेरमो और दुमका उपचुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद बीजेपी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हर हाल में जीतना चाह रही है. हालांकि पार्टी के अंदर प्रत्याशी चयन के बाद सब कुछ ठीक-ठाक नहीं दिख रहा है. 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव जीतने वाले राज पालिवाल का टिकट इस उपचुनाव में पार्टी ने काट दिया है.
इसे भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर CM आवास पर महागठबंधन की बैठक, एकजुट होकर चुनाव जीतने का लिया गया संकल्प
जातीय और धार्मिक ध्रुवीकरण
राज पालिवाल के स्थान पर बीजेपी की ओर से 2019 के विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने वाले आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है. राज पालिवाल 2019 के चुनाव में वोट लाने में दूसरे नंबर पर रहे थे. इधर टिकट कटने से कहीं न कहीं राज पालिवाल खेमा में नाराजगी देखी जा रही है.
हालांकि पार्टी नेताओं का मानना है कि मधुपुर में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि टिकट देते समय जातीय और धार्मिक ध्रुवीकरण को देखा जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम किसी भी सूरत में वोट नहीं देंगे. ऐसी स्थिति में हिंदू वोट का बिखराव होता, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ता. सीपी सिंह ने मुस्लिम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में मधुपुर में पार्टी ने सोच विचार कर प्रत्याशी चयन किया है.
न गंगा बहेगी और न ही खिलेगा फूल, जीतेगा हफिजुल-यूपीए
इधर, महागठबंधन के दलों ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है. राजद नेता और हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के जीत का दावा करते हुए कहा कि न बहेगी गंगा और न खिलेंगे फूल, चुनाव जीतेगा हफीजुल. वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में हारने के बाद मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी हारने की हैट्रिक लगाएगी.
चुनाव को लेकर झामुमो की अहम बैठक शनिवार को
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी हफिज उल अंसारी की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झारखंड मुक्ति मोर्चा कि अहम बैठक शनिवार को होगी. झामुमो विधायक दल की बैठक जहां दिन के ढाई बजे से निर्धारित है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिन के 10.30 बजे से होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने मधुपुर में जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी इस बैठक के माध्यम से जहां चुनावी रणनीति बनाएगी. वहीं पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को होमवर्क भी दिया जाएगा.